देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में डॉक्टरों के सैकड़ों पद अभी भी खाली चल रहे हैं। इस वजह से लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य महकमा अब इन पदों को किसी तरह भरने के लिए कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें कि इस वक्त प्रदेश में साधारण चिकित्सकों के 212 और विशेषज्ञ चिकित्सकों के 650 पद रिक्त चल रहे हैं। साधारण चिकित्सकों के पदों पर अब संविदा से तैनाती की जा रही है तो विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए वाक इन इंटरव्यू की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश में इस समय कुल 733 चिकित्सा इकाइयां हैं। इनमें 13 जिला चिकित्सालय, 21 उप जिला चिकित्सालय, 80 सामुदायिक केंद्र, 526 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए, 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप बी तथा 41 अन्य चिकित्सा इकाइयां शामिल हैं। इनके सापेक्ष प्रदेश में चिकित्सकों के 2735 पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष प्रदेश में 2000 चिकित्सक उपलब्ध है। इनमें से भी 800 चिकित्सक सरकार के लगातार तीन साल से किए गए प्रयासों के बाद मिले हैं।