लखनऊ : (नेटवर्क 10 संवाददाता ) लॉकडाउन के बाद खुल रहे बाजार में अचानक मोबाइल और टैबलेट की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. ऑनलाइन शिक्षा के चलते मोबाइल की बढ़ी मांग का नतीजा यह है कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 10 हजार रुपए से कम रेंज के मोबाइल सेट की बाजार में किल्लत हो गई है. लखनऊ में अशोक मार्ग पर श्रीराम टावर में मोबाइल की सर्वाधिक दुकानें हैं. ऑनलाइन शिक्षा के चलते मोबाइल की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. लोग बच्चों की जरूरतों को देखते हुए कम रेंज की मोबाइल और टैबलेट की खरीदारी कर रहे हैं.
मोबाइल कारोबारी संजय जहा बताते हैं, “सर्वाधिक डिमांड 10 हजार रुपए से कम कीमत के मोबाइल की है, आलम यह है कि कंपनियां डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही हैं. ग्राहक लगातार वापस जा रहे हैं.” श्रीराम टावर में ही एक मोबाइल विक्रेता रामजी गुप्ता बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर ही फाइनेंस कंपनियां ईएमआइ की सुविधा दे रही हैं, ऐसे में लोग ऑनलाइन खरीदारी के बजाए काउंटर खरीदारी पर जोर दे रहे हैं. गुप्ता बताते हैं, “लॉकडाउन से पहले एक सप्ताह में एक दुकान से 100 से 125 मोबाइल हैंडसेट आसानी से बिक जाते थे. अब भी कमोबेश यही हाल है मोबाइल और टैबलेट की बिक्री में कमी नहीं आई है. ऑनलाइन शिक्षा की वजह से टैबलेट की बिक्री भी खूब हुई है.”
इसका असर यह हुआ है कि सस्ते मोबाइल बाजार से गायब हो रहे हैं. उन्हीं दुकानों के पास स्टॉक बचा है जो अभी ठीक से खुल नहीं पाई हैं. मोबाइल डीलर राजीव सतीजा बताते हैं, “सस्ते मोबाइल ज्यादातर चीन के बने होते हैं. वहां से अभी कोई भी माल भारत नहीं आ रहा है. इसलिए इन मोबाइल फोन की किल्लत अभी कुछ दिन बनी रहेगी.” दुकानदारों के मुताबिक, सर्वाधिक मांग 6 से 15 हजार रुपये रेंज के मोबाइल की है. लोग फिलहाल महंगे मोबाइल खरीदने से बच रहे हैं.
यहीं नहीं केबल के जरिए इंटरनेट कनेक्शन देने वालों के पास भी काफी डिमांड पहुंचने लगी है. लखनऊ में सिक्का केबल के मैनेजर हरप्रीत सिंह बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान घरों में केबल के जरिए इंटरनेट कनेक्शन लेने की मांग में बीस फीसद का इजाफा हुआ है. हरप्रीत के मुताबिक, छात्रों की ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्राम होम के चलते केबल के जरिए ब्राडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पूछताछ कर रहे हैं. इसके लिए पांच सौ रुपए महीने से कम वाले प्लान भी तैयार किए गए हैं.