टिहरी: 29 विस्थापित दुकानदारों को नहीं मिले प्लॉट, प्रशासन से लगाई गुहार

टिहरी: लोक निर्माण विभाग ने साल 2005 से टिहरी बांध झील बनाने का काम शुरू किया था, जिसके चलते पुनर्वास विभाग टिहरी झील के आस-पास की दुकानों को शिफ्ट करते हुए दुकानदारों को डोबरा चांठी पुल के पास प्लॉट दिलाने का वादा किया था. जिसके तहत 145 दुकानदारों में लगभग 116 दुकानदारों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं. लेकिन अन्य 29 दुकानदारों को अभी भी प्लाट का आवंटन नहीं हो पाया है. दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द प्लॉट दिलाने की मांग की है.

टिहरी बांध की झील से प्रभावित 29 दुकानदारों को अभी तक प्लॉट का आवंटन नहीं मिला है. जिसकी वजह से दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि जब झील बनाने का काम शुरू किया था. तब पुनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों ने वादा किया था कि डोबरा चांठी पुल के पास सभी 145 दुकानदारों को प्लॉट मुहैया कराएंगे. उस दौरान प्रशासन ने करीब 116 दुकानदारों को तो प्लॉट आवंटित कर दिए, लेकिन 29 दुकानदारों को अभी भी प्लॉट नहीं मिल पाया है.
वहीं, क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने पुनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही 29 दुकानदारों को प्लॉट का आवंटन नहीं किया गया, तो सभी दुकानदार धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *