ऋषिकेश में सस्पेंस से भरपूर अपहरण वेब सीरीज की शूटिंग शुरू 

ऋषिकेश। साल 2018 में रिलीज हुई एक्शन और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज अपहरण-एक की अपार सफलता के बाद सीरीज के भाग दो की शूटिंग के लिए निर्देशक ने फिर से तीर्थनगरी को चुना है। यमकेश्वर प्रखंड के बैरागढ़ में रविवार से इस लोकप्रिय वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। सीरीज के भाग एक की शूटिंग ऋषिकेश की विभिन्न धर्मशालाओं समेत लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम में हुई थी।

वेब सीरीज अपरहण सिद्धार्थ सेन गुप्ता द्वारा निर्देशित थी, जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। इसमें त्रिवेणी घाट स्थित खुर्जा वाली धर्मशाला, सुभाष चौक, राम झूला पुल आदि को इस सीरीज में बेहतर तरीके से फिल्माया गया था। यह वेब सीरीज वीओडी प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर प्रदर्शित हुई थी। अरुणोदय सिंह और माही गिल ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई थी। वेब सीरीज का पार्ट वन 14 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था, जिसमें 12 एपिसोड थे। एएलटी बालाजी नेटवर्क के बैनर तले निर्देशक ने इस वेब सीरीज के पार्ट-टू के लिए भी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र को चुना है।

वेब सीरीज में डायलॉग लिखने वाले वरुण बडोला गढ़वाल उत्तराखंड से जुड़े हैं। यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ में वेब सीरीज अपहरण-टू की शूटिंग हुई। शूटिंग में एक्टर अरुणोदय सिंह, आदित्य लाल, सुखमणी सदाना के साथ पुरी टीम मौजूद थी। उत्तराखंड सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम से बॉलीवुड को शूटिंग की सुविधा दी है। यही कारण है कि बॉलीवुड से जुड़े फिल्म निर्माता उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। रविवार को शूटिंग के दौरान प्रधान संगठन के संरक्षक रामलाल बेलवाल, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, सुभाष जुगलान और ग्रामीणों ने टीम का पूरा सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *