पौड़ी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत आशीष थपलियाल व सुर्जन सिंह को 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर के साथ खिर्सू से खांकरा जाने वाले मार्ग के पास से वाहन संख्या UK13A 0333 (आल्टो कार) में ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। अभियुक्त आशीष थपलियाल(35 ) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, निवासी ग्राम पोखरी, थाना पोखरी, जनपद चमोली हाल निवासी निकट पेट्रोल पम्प कोटद्वार रोड़ पौड़ी व सुर्जन सिंह(39 ) पुत्र सते सिंह, निवासी ग्राम बताणी, पोस्ट कोट बांगर, थाना रूद्रप्रयाग, हाल निवास वाइन शॉप चौबट्टा खिर्सू के रहने वाले हैं।
बरामद मालः –
1- 03 पेटी कुल 36 बोतल, ब्रांड सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्विस्की
2- 07 पेटी कुल 168 अध्धे, ब्रांड सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्विस्की
3- 02 पेटी कुल 48 केन बीयर ब्रांड गोडफादर
पुलिस की गिरफ्तरी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला के साथ आरक्षी आनन्द प्रकाश,आरक्षी संजय कुमार,
आरक्षी अनुज,आरक्षी मुनीष शामिल थे।