सितंबर से भारत में Sputnik v का उत्पादन शुरू करेगा सीरम

सितंबर से भारत में Sputnik v का उत्पादन शुरू करेगा सीरम

रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरील दिमित्रीव ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) सितंबर में स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा. साथ ही कहा कि कुछ दूसरे मैन्युफैक्चरर भी भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए तैयार हैं. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी की पेशकश देश के 50 से अधिक शहरों और कस्बों में की है.

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इस वैक्सीन की पेशकश 14 मई के सादे ढंग से की थी और अब इस पायलट परियोजना का विस्तार 50 से अधिक शहरों और कस्बों तक किया गया है. कंपनी ने सोमवार रात को एक ट्वीट में कहा कि वो आने वाले हफ्तों में स्पुतनिक वी को और बढ़ाएगी. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने ट्वीट किया कि अब वैक्सीन हैदराबाद, विशाखापट्टनम, बेंगलुरु, मुंबई, नवी मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई के अलावा मिरयालगुडा, विजयवाड़ा, बद्दी, कोल्हापुर, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक जैसे शहरों में भी उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *