चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता): लद्दाख में भारत- चीन सेना के बीच उपजे विवाद के बाद भारतीय सेना अलर्ट है. चमोली जिले से लगी भारत-चीन सीमा क्षेत्र में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. बता दें चीन की ओर से चमोली के बाड़ाहोती से कई बार घुसपैठ की खबरें सामने आई हैं. साथ ही कई बार चीनी सैनिक और उनके हेलीकॉप्टर यहां से भारतीय सीमा में घुस चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को देखते हुए सेना की ओर से सीमा क्षेत्रों में लंबी दूरी की गश्त भी बढ़ा दी गई है. यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से सीमा क्षेत्रों पर पैनी नजर रखीं जा रही है. यहीं नहीं चमोली के सीमावर्ती क्षेत्रों में आईटीबीपी भी सतर्क हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक सेना की ओर से सीमा की चौकसी के साथ ही सैन्य अभ्यास भी किया जाएगा. इन दिनों भारी संख्या में सेना के जवान सेना और प्राइवेट वाहनों से भी सीमा क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं. साथ ही सीमा क्षेत्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.