श्री बद्रीनाथ के पास चरण पादुका में फंसे साधुओं का SDRF ने किया रेस्क्यू

बदरीनाथ धाम: एसडीआरएफ की टीम ने चरण पादुका की बरसाती धारा में फंसे चार साधुओं को सकुशल निकाल बड़ी अनहोनी टाल दी। बुधवार की शाम 7 बजे कोतवाली बदरीनाथ को सूचना मिली कि कुछ साधु चरण पादुका के पास रास्ता भटक गए हैं। उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर तीन किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची। साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे। टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए, कुछ ही समय में चरण पादुका पहुंचकर वहाँ फंसे हुए साधुओं को सकुशल रेस्क्यू किया।

ये साधु थे:-

  1. बाबा सर्वेश्वर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खाम चौक।
    2. जितेंद्र गिरी महाराज, उम्र 38 वर्ष।
    3. शिवानंद सरस्वती, उम्र 31 वर्ष, निवासी पाताल गंगा लांची।
    4. बाबा हरिलाल, उम्र 82 वर्ष, निवासी खाम चौक।

रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. Si दीपक सामंत
2. ASI मंगल भाकुनी
3. का0 हरीश गोस्वामी
4. का0 देवेंद्र लाल
5. का0 कृष्ण कार्की
6. का0 नरेंद्र लाल
7. का0 संदीप
8. पैरामैडिक्स राहुल भण्डारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *