इस बार ठगों ने SBI देहरादून को ही बनाया दिया अपना शिकार

देहरादून.(नेटवर्क 10 टीवी ): राजधानी में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बेवाला का है, जहां कुछ लोगों ने बैंकों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए ठग लिए. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुई ठगी

दरअसल, देहरादून स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन आया था, जिसपर ठगों ने खुद को कार शोरूम मालिक बताकर दो अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा लिए. वहीं, बैंक ने शोरूम मालिक को वीआईपी ग्राहक मानते हुए उनकी ओर से किसी को भी भेजे बिना ही फोन पर ट्रांजैक्शन कर दिया. लेकिन जब शाम को शोरूम के फाइनेंस मैनेजर बैंक पहुंचे तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

ठग ने बताया शोरूम डायरेक्टर

मोहब्बेवाला स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अंजिल कुशवाहा ने बताया कि 1 महीने पहले उनकी शाखा में तैनाती हुई है. बैंक शाखा में ही काम करने वाली एक महिला के मोबाइल पर फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को मोहब्बेवाला स्थित बी एम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का डारेक्टर बताया. महिला ने उनकी बात शाखा प्रबंधक से भी कराई. फोन करने वाले ने खुद को सचिन अजमानी बताते हुए शाखा प्रबंधक से उनका फोन नंबर लिया और अपना नंबर दे दिया. जिसपर शाखा प्रबंधक ने वीआईपी ग्राहक होने के नाते सचिन आजमानी के नाम से नंबर सेव कर लिया.

लाखों रुपए हो गए ट्रांसफर

वहीं, सोमवार को अंजिल कुशवाहा के पास फोन आया और खुद को सचिन अजमानी बताते हुए कहा कि जमीन की रजिस्ट्री करानी है, इसलिए उन्हें अर्जेंट रुपयों की जरूरत है. जिसके चलते फोन करने वाले ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के खाता नंबर दे दिए औ दोनों खातों में शाखा प्रबंधक द्वारा 18 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए.

असली फाइनेंस मैनेजर के पहुंचने पर उड़े होश

शाम को शोरूम फाइनेंस मैनेजर बैंक पहुंचा जहां उसने खाते से रकम कटने की जानकारी ली तो शाखा प्रबंधक ने फोन आने की बात बताई. लेकिन जब फाइनेंस मैनेजर ने फोन नंबर चेक किया तो वह किसी दूसरे का था. इसके बाद शाखा प्रबंधक को धोखाधड़ी का पता चला.

पुलिस कर रही जांच

वहीं मामले को लेकर सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि पीड़ित शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने पर पता चला कि दोनों खातों में भेजी गई रकम कई अन्य खातों में ट्रांसफर कर निकाली गई है. जिन दो खातों में रकम जमा हुई वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से संचालित हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले पर पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *