हरिद्वार में NH-58 पर निर्माण में सुरक्षा मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

हरिद्वार: नेशनल हाईवे और बड़े सरकारी निर्माण करने वाली एजेंसियां हादसों से भी सबक नहीं ले रही हैं. बीते सप्ताह ऋषिकेश के गूलर में हुए पुल हादसे को नजरअंदाज करते हुए नेशनल हाईवे 58 पर लापरवाही से निर्माण कार्य जारी है. एनएच-58 के निर्माण में कई फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं. निर्माण कार्य के दौरान मजदूर किसी तरह के सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बहुत ज्यादा है.

वहीं अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माण कार्यों के दौरान सभी तरह के सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. अगर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है तो मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ऋषिकेश के गूलर में एक निर्माणाधीन पुल गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद जांच में सामने आया कि निर्माण एजेंसियों के द्वारा मजदूरों के लिए सुरक्षा मानकों के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *