सोशल मीडिया पर उड़ी मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी अफवाह, तुरंत हरकत में आई पुलिस, डीजी अशोक कुमार के आदेश

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया में एक बड़ी अफवाह फैलाई गई। मुख्यमंत्री की मौत की अफवाह को सोशल मीडिया में फैलाया गया। कुछ ही देर में ये अफवाह वायरल हो गई है सैकड़ों हजारों लाखों लोगों तक पहुंच गई। फेसबुक पर इस अफवाह को फैलाया गया।

ऐसी झूठी और बेबुनियाद जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देहरादून पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इस घटना की निंदी की है और आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को कतई न बख्शा जाए। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अशोक कुमार ने एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने देहरादून एसएसपी को आदेशित किया है।

डीजी अशोक कुमार ने कहा कि कोई इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है। इस तरह की बेबुनियाद और शर्मनाक अफवाह को फैलाने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। खबर को वायरल करने वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे।

सोशल का मीडिया का कुछ लोग गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी किसी नेता की छवि धूमिल किए जाने की कोशिश सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है। तो कभी अफवाहों के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस बार तो हद ही हो गई। अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौत की अफवाह फैला दी।

आपको बता दें कि इससे पहले रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा पर सोशल मीडिया में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। ये भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया में नरेंद्र मेहता द्वारा की गई गलत टिप्पड़ी और गलत पोस्ट डालने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। कार्यकर्ताओं ने डोईवाला कोतवाली मे आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सीएम केम्प कार्यालाय प्रभारी भाजपा नेता दिनेश सजवाण ने शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *