रुद्रपुर: बंदूक की नोक पर बाइक से जा रहे शख्स से लूटे 5.35 लाख कैश

रुद्रपुर (Rudrapur) में 5.35 लाख रुपये कैश (Cash) लूटने (Loot) के आरोप में गुरुवार को कक्षा 12वीं (Class 12th) के 19 वर्षीय छात्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार (4 Accused Arrest) किया गया है. जबकि एक आरोपी छात्र फिलहाल फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.5 लाख रुपए कैश बरामद किया है.

पहला आरोपी एलायंस कॉलोनी का निवासी चंद्रशेखर है, दो आरोपी ऐशप्रीत कंग और हरमनप्रीत सिंह, उत्तर प्रदेश के डिब्डिबा गांव के निवासी हैं और वहीं चौथा आरोपी रोहित कुमार शहर के भूरा रानी इलाके का निवासी है. इस गिरोह का पांचवा छात्र आरोपी अमन पांडे इंदिरा कॉलोनी का निवासी है, जो कि फिलहाल फरार है.

बंदूक की नोक पर लूटे 5.35 लाख रुपये कैश

देहरादून (Dehradun) में एक प्राइवेट कैश मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाले सचिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा चौक शाखा के स्टेट बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनसे 5.35 लाख रुपये कैश लूट लिए.

शर्मा ने कहा, ‘सेकंड के भीतर, बाइकर्स बैग लेकर भाग गए’. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की और सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए. जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

लग्ज़री लाइफस्टाइल का लालच देकर साथियों को किया तैयार

सर्किल ऑफिसर अमित कुमार ने कहा, ‘एक आरोपी रोहित कुमार, जो एक शॉपिंग स्टोर में कर्मचारी था, को ये पता था कि सचिन शर्मा रोजाना कितना कैश अपने ऑफिस और बाकि सूचीबद्ध कंपनियों से लेता है. इसके बाद रोहित कुमार ने अपने 4 साथियों को एक लग्ज़री लाइफस्टाइल जीने का लालच देकर उन्हें इस काम के लिए तैयार किया. फिर योजना बनाई गई.

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि अमन पांडे शेष नकदी लेकर फरार हो गया. मालूम हो कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 412 (चोरी करना या किसी की संपत्ति को धोखे से हड़पना) और 392 (डकैती) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पांचवे फरार आरोपी को जल्द ही कब्जे में लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *