पुणे में 47 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, आर्मी जवान समेत 6 गिरफ्तार

 पुणे (नेटवर्क 10 संवाददाता) : महाराष्ट्र के पुणे में एक जाली नोट का कारोबार करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है. बुधवार को ”चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया” के डमी बिल और जाली अमेरिकी डॉलर समेत करीब 47 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) बच्चन सिंह ने बताया कि इस केस में सेना के एक जवान समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चन सिंह ने बताया कि नोटों की जांच की जा रही है लेकिन कई नोट ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के डमी बिल हैं.

जिन छह आरोपियों की पहचान हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं- शेख अलीम गुलाब खान (आर्मी जवान), सुनील बद्रीनारायण सारदा, रितेश रत्नाकर, तुफैल अहमद मोहम्मद इशाक खान, अब्दुल गनी रहमतुल्ला खान, अब्दुल रहमान अब्दुल गनी खान. पुलिस को काउंटिग में 43.4 करोड़ रुपये की फेक भारतीय करेंसी और 4.2 करोड़ का फेक अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं.

पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच डीसीपी बच्चन सिंह ने बताया, ‘दो दिन पहले हमें एमआई से सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने संयुक्त अभियान चलाया. हमने बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास भारत और अन्य देशों के जाली नोट मिले हैं.’ उन्होंने बताया, ‘गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक सेना का जवान है. वह भी मामले में आरोपी है.’

डीसीपी ने कहा कि जाली मुद्रा के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि पुणे पुलिस और सेना की दक्षिणी कमान की खुफिया इकाई ने एक संयुक्त अभियान के तहत विमान नगर इलाके में छापा मारा और गिरोह का भंडाफोड़ किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *