रुड़की पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 23 लाख बरामद

रुड़की (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लगभग 23 लाख की रकम बरामद की है. एक आरोपी अभी भी फरार है. हरिद्वार एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

सोमवार को झबरेड़ा की किसान सेवा सहकारी सिमिति के अकाउंटेंट रमेश और आशु दोपहर के समय करीब 25 लाख रुपये की धनराशि लेकर सहकारी बैंक झबरेड़ा में जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथों से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए थे. लूट की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस उच्चाधिकारियों ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया था. 24 घंटे से पहले ही पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि सोमवार को सोसायटी के कर्मियों से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस दौरान टीम ने घटना की जांच कर सोसायटी के दो कर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है. उन्होंने बताया प्लानिंग के तहत सोसायटी कर्मियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमे दो सोसायटी के कर्मी और दो अन्य व्यक्ति शामिल थे. उन्होंने बताया की आरोपियों की निशानदेही पर लूट की रकम 22 लाख 76 हजार 820 रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लूट का खुलासा करने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *