आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा पहुंची बागेश्वर, जनता ने किया जोरदार स्वागत

बागेश्वर। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा आज बागेश्वर विधानसभा पहुंची जहां लोगों ने इस यात्रा के पहुंचने पर आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। बागेश्वर विधानसभा पहुंचने पर कर्नल कोठियाल सबसे पहले जिला पंचायत में पहुंचे और वहां उन्होंने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर को सैल्यूट करते हुए संविधान का मजबूती से पालन करने का वचन लिया।

इसके बाद कर्नल कोठियाल भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर पहुंचे। भगवान बागनाथ में पूजा अर्चना करेत हुए उन्होंंने पंडित जी से विजय श्री का आशीष लिया। कर्नल कोठियाल का लाव लस्कर जब बैजनाथ पहुंचा तो स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कोटभ्रामरी मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना की और उत्तराखंड नव निर्माण की कामना करते माता का आशिर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर में दर्शन करने के बाद बैजनाथ से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत हुई जिसमें सैकडो आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और ये यात्रा बैजनाथ से होते हुए रोड शो के रुप में गरुड़ बाजार पहुंची। इस दौरान सैकड़ां वाहन में मौजूद आप कार्यकर्ताओ ंने कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारे लगाए और ये यात्रा इसके बाद गरुड़ बाजार के गांधी चबूतरा पर पहुंची जहां कर्नल कोठियाल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर माता का तिलक मस्तक पर लगाना एक अलग ही एहसास है। यहां पहुंचते ही रास्ते में बाघ का दीदार होते ही बाबा बागनाथ देवता के दूत की उपस्थित का एहसास अदभुत था। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जनता को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। प्रसव के दौरान हमारी बहनों को पीड़ा झेलनी पड़ती है। यह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ स्वार्थ की राजनीति तक सिमट कर रहे गए हैं। बीजेपी के नेताओं को जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है उन्हें जनता वोट देकर चुनती है लेकिन वो जनता के बदले दिल्ली दरबार में हाजिरी ज्यादा लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनता बडी ही उम्मीदों से अपने विधायकों को चुनती है लेकिन अपना कार्यकाल खत्म होने तक वो विधायक पाला बदल लेते हैं और दोनो ही दलों का ऐसा ही हाल है।

उन्होंने इस दौरान एक युवा को मंत्र पर बुलाकर कहा कि इस युवा के सेना में जाने के सपने हैं और ये युवा इसके लिए मेहनत कर रहा है लेकिन अगर ये युवा किसी कारणवश सेना में भर्ती नहीं हो पाया तो इसका भविष्य क्या होगा ये कोई नहीं जानता। उन्होंने सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर यहां रोजगार होता तो आज युवाओं को अपने भविष्य की चिंता नहीं होती ।सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार देने के बजाए ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रोजगार यात्रा का अर्थ यही है, हम बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे और यही इस यात्रा का मकसद भी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,एक बार जनता हमें जरुर मौका दे। हमने जो नवनिर्माण का संकल्प लिया है उसे जरुर पूरा करेंगे।

इसके ठीक बाद गरुड़ रोड से मंडल शेरा तक एक पैदल रोड शो निकाला गया, देखते ही देखते रोड शो जहां से भी होकर कर्नल कोठियाल का कारवां बढ़ता गया। मंडल शेरा पहुंचने पर विशाल जनसमूह ने कर्नल अजय कोठियाल का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एक और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2008 से दस तक मैंने अपनी पलटन को कमांड किया। आज मुझे वैसा ही लग रहा है, जैसे एक बड़ी पलटन सामने खड़ी है। जब हम गरुड़ से चले, तब देखा गाड़ी से लोग उतर कर हमारी यात्रा में शामिल हो रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे पता चला ,बागेश्वर की दो सीटें ,आम आदमी पार्टी के खाते में अभी से जुड़ चुकी है। मैंने बसंत कुमार के भीतर एक चीज देखी जो मैंने सेना में सीखी विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेना। यकीनन बसंत विधायक बनकर जनता को उम्मीदों पर खतरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही रोजगार के बेहतर विकल्प दिए जायेंगे। हम बिजली, पानी जनता को देंगे। आज जल, जंगल, जमीन यहां के लोगों के काम नहीं आ रहा है। किसी ने कोई कागज बनाना है तो उसके लिए रिश्वत ली जाती है, आप के आते ही यह कुरीतियां खत्म की जाएंगी।

उन्होंने नैनीताल में एक नन्ही लड़की की दी हुई गुल्लक को दिखाते हुए कहा कि इसमें 90 रूपिये है, जो उस लड़की ने मुझे उत्तराखंड नव निर्माण के लिए भेंट की है। और वो यहां भी सभी से अपील करते हैं कि राज्य पुननिर्माण में अपनी भागेदारी निभाएं। उन्होंने अरविंद जी की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को हम बेरोजगारी भत्ता देंगे उनसे हम समाज सेवा में भी मदद लेंगे। जैसे युवाओं को जंगल की आग बुझाने की ट्रेनिंग देंगे, जिससे करोड़ों का बजट बचेगा। अब चुनाव के चंद महीने शेष हैं, दोनों पार्टियों में जोड़ तोड़ का काम शुरु हो चुका है। दोनों ही पार्टियों का अपने लोगों पर ध्यान नहीं है।

अजय कोठियाल ने 27 साल तक भारत माता की सेवा की है,कई जंग लड़ी है, अपनी तलवार दिखाते हुए उन्होंने कहा कि, जब शत्रु के सामने यह तलवार निकलती है ,तो लाल होकर वापस मयान में आती है। कर्नल कोठियाल ने गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊं के चिन्ह और हथियारों की जनता को जानकारी देते हुए बताया जैसे इन हथियारों से भारत माता की रक्षा की, अब वैसे ही हम सबको मिलकर उत्तराखंड को बचाते हुए प्रदेश का नव निर्माण करना है। उन्होंने युवा, महिला, हर वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि जनता एकजुट होकर हमारा साथ दे ताकि हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *