रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कोठगी गांव निवासी ऋषभ मिंगवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। कहते हैं कि कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं, ऐसे में यदि उनका सपना साकार हो जाए तो वह अभिभूत होंगे। ऋषभ ने बताया कि वह रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक 95 किमी दौड़ लगाने के बाद पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं।उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा देने को लेकर वह पीएम मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं। हालांकि इसकी उन्हें अनुमति मिलेगी या नहीं, किंतु उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री अनेक प्रदेशों में खेल को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड को भी यह सौगात दें कि यहां का युवा खेल में जौहर दिखाए। इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएं।
ऐथलेटिक्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ऋषभ ने बताया कि वह बीते दिनों जिले स्तर पर हुई एकता के लिए दौड़ में 9 घंटे 42 मिनट में 82 किमी की दौड़ लगा चुके हैं। यह कोटेश्वर रुद्रप्रयाग से चिरबटिया तक थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहाड़ के युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए मौका दिलवाएंगे ताकि यहां का युवा देश में अपना परचम लहराए। मिंगवाल कहते हैं कि उत्ताखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।