पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बादल फटने से तबाही का अदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थानी प्रशासन के संपर्क में हैं और जरूरी निर्देश दे रहे हैं। सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के डीएम से बात कर निर्देश दिेए हैं रेस्क्यू के काम में हेलीकॉप्टर की मदद ली जाए। साथ ही प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जाए।
जुम्मा गांव का संपर्क बाकी सभी जगहों से पिलहाल कटा हुआ है। बताया गया है कि बचाव कार्य के लिए मौके पर राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। एनडीआरएफ की टीम भी आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बचाव कार्य तेज करने के लिए तत्काल हेलीपैड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण संकट बढ़ गया है। ऐसे में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियाने चलाने के लिए तत्काल हेली पैड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम खुद एसपी के साथ मातहतों को निर्देश देने के बाद धारचूला के लिए रवाना हो गए हैं।