हैकर्स के निशाने पर जियोमार्ट, ठगी के लिए बनाईं कई फर्जी वेबसाइट

कुछ महीने पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने जियोमार्ट (JioMart) नाम से अपना रिटेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, जो कि अलग-अलग कैटेगरी में किराने का सामान बेचता है. इसकी शुरुआत इसलिए की गई, ताकि कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच लोगों को उचित दामों पर लोगों को घरेलू सामान मुहैया कराया जा सके और साथ ही स्थानीय खुदरा दुकानों की भी मदद हो सके.

अब जियोमार्ट, साइबर अपराधियों के निशाने पर है. दरअसल, हैकर्स द्वारा जियोमार्ट की फेक वेबसाइट्स लॉन्च की गई हैं, ताकि दुकानदारों को ठगा जा सका. इसे लेकर रिलायंस कंपनी ने चेतावनी जारी की है. हैकर्स ने जो जियोमार्ट की फेक वेबसाइट्स बनाई है, वह बिल्कुन ऑरिजन वेबसाइट की तरह दिखती है, ताकि लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सके.

फेक वेबसाइट्स दे रहीं फ्रेंचाइजी का ऑफर

कुछ हैकर्स ने उचित दरों पर फ्रेंचाइजी देने के ऑफर के लिए भी वेबसाइट बनाई है. कंपनी ने ऐसे जालसाजों से बचने के लिए लोगों को चेताया है. कंपनी का कहना है कि जियोमार्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट चल रही हैं और लोगों को फ्रेंचाइजी या डीलरशिप दिलाने के नाम पर लूटा जा रहा है. इस मामले को लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.

वीडियो में कहा गया- “रिलायंस रिटेल, जनता को बड़े पैमाने पर सूचित करना चाहता है कि हम वर्तमान में किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल का संचालन नहीं कर रहे हैं और न ही हमने किसी भी तरीके से किसी भी डीलर या फ्रेंचाइजी एजेंट को नियुक्त किया है. इसके अलावा, हम किसी व्यक्ति को फ्रेंचाइजी के रूप में नियुक्त करने के ढोंग के तहत कोई पैसा नहीं लेते हैं.”

जियोमार्ट की असली वेबसाइट jiomart.com है. कंपनी का कहना है कि वह लोगों को धोखा देने वाली 10 वेबसाइट्स का पता लगाने में सफल हुई है. इनमें ये वेबसाइट्स शामिल हैं- jmartfranchise.in, jiodealership.com, jiomartsfranchises.online, jiomart-franchise.com, jiomartindia.in.net, jiomartfranchise.co, jiomartfranchises.com, jiomartshop.info, jiomartreliance.com, jiomartfranchiseonline.com.

इन फेक वेबसाइट्स के लिंक अधिकारियों को दे दिए गए हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने, उसकी गुडविल और प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक या सिविल प्रोसीडिंग को आगे बढ़ाने में कंपनी संकोच नहीं करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *