देहरादूनः उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी बड़ी खबर है। प्रदेश के परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक के आठ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(uksssc) ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के आठ पदों के लिए यह भर्ती होगी। इसमें केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं जो कि 10वीं साइंस से पास हों और उनके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा हो आवेदक 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ ही भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी किया है।
इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अनुवादक के पदों पर भी भर्तियां निकाली है जहां महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में ट्रांसलेटर के दो पदों के लिए भी भर्ती होनी है केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं जो अंग्रेजी, हिंदी विषयों के साथ ग्रेजुएट हों। उनके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए हिंदी व अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। दोनों पदों के लिए आयोग ने 27 जून तक आवेदन मांगे हैं। ऐसे में अगर आप पदों की पात्रता रखते हैं तो जल्द आवेदन करें ।