KRC रानीखेत में दो नवंबर से होगी भर्ती रैली शुरू, जानें पूरी जानकारी

रानीखेत: सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। केआरसी रानीखेत में दो नवंबर से भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों की भर्ती होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क के पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल कैटेगरी शेप-1 वाले पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे।

केआरसी भर्ती कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए 30 नवंबर 2021 से 31 अक्तूबर 2023 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए 30 नवंबर 2018 से 31 अक्तूबर 2023 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पांच साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-वन होनी जरूरी है।

अभ्यर्थी को भर्ती में शामिल होने के लिए डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सटेंडेड इनश्योरेंस प्रमाणपत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी होगी। इसके साथ ही एक्स टीए पर्सनल के लिए एटीसी प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा।

भर्ती कार्यक्रम
एक नवंबर को सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की जांच होगी।
दो नवंबर को सुबह 5.30 बजे प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *