देहरादूनः चुनावी साल में राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। सीएम धामी ने चुनाव से पहले 22 हजार पद भरने का लक्ष्य रखा था। इस पर तेजी से काम भी चल रहा है। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी सरकारी कॉलेज में शिक्षक बनकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है । इच्छुक अभ्यार्थि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की लास्ट डेट 24 दिसंबर है।
आपको बता दें कि आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।भर्ती के माध्यम से 26 विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आगामी 24 दिसंबर-2021 (रात्रि 11.59.59 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/latestupdate/index/1091-Recruitments पर क्लिक करें। यहां आप शैक्षिक योग्यता और आवेदन संबंधी दूसरी सभी जानकारी मिल जाएगी।