रामनगर: हिम्मोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा कोटाबाग विकासखंड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र बांसी तलिया एवं बागजाला में रीडिंग मेले का आयोजन किया गया. रीडिंग मेले के माध्यम से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करायी जा रही हैं. इस मेले का आयोजन पूरे उत्तराखंड में किया जा रहा है.
शुभम ने कहा वैसे तो पूरे लॉकडाउन के दौरान ही हिम्मोत्थान द्वारा पूरे क्षेत्र में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, लेकिन जो हमारे पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्र हैं, जहां कनेक्टिविटी की वजह से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं जुड़ पाए है उनके लिए 7 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे उत्तराखंड में रीडिंग मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हम लोग गांव-गांव जाकर रीडिंग मेला आयोजन कर रहे हैं. प्रधानाध्यापिका खष्टी जोशी ने बताया कि हिम्मोत्थान का यह प्रयास प्रशंसनीय है. इससे पूर्व भी हिम्मोत्थान द्वारा बच्चों को निरंतर पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं.