जंगल में पड़ा मिला जिम संचालक का शव, हत्या की आशंका

रानीखेत: यहां के एक जिम संचालक का शव संदिग्ध हालात में जंगल में पड़ा मिला। मामला मंगलवार का है। द्वारसौं-सिमोली रोड पर टनवाड़ी गांव के पार देवलीखान से लगे जंगलों में एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की। मृतक युवक की पहचान द्वारसौं गांव निवासी नरेंद्र सिंह राणा (26) पुत्र बचे सिंह के रूप में हुई। राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार ग्राम प्रधान से ब्योरा लिया गया। मृतक के भाई ने भी पुष्टि की।इधर शव मिलने की सूचना पर गांव में गम व गुस्से का माहौल बन गया। इसी दौरान सिमोली टनवाड़ी आंतरिक रोड की तरफ से दो बाइक व एक स्कूटी से आ रहे चार युवकों को द्वारसौं तिराहे पर ग्रामीणों ने घेर लिया। उनका कहना था कि चारों को नरेंद्र के साथ देखा गया था।
आशंका जताई कि उन्होंने ही युवक को मारा है। हंगामे के बीच दोपहिया वाहन सवारों की पिटाई शुरू कर दी गई। भागने की कोशिश करने पर ग्रामीणों का शक और गहरा गया। तभी गुस्साए कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसी दरमियान तहसील मुख्यालय से पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह व स्टाफ ने आक्रोशित लोगों को जैसे तैसे समझा बुझाकर चिलियानौला के धीरज कुमार, कुरैशी मोहल्ला के मो. शादान व मो. अनस तथा असद निवासी श्रीधरगंज (चारों रानीखेत) को बचाकर अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। माहौल और बिगाड़ने की आशंका में तत्काल चारों को मजखाली राजस्व चौकी में बैठा दिया गया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर राजस्व पुलिस की एक टीम उस जगह पर जांच में जुटी रही, जहां नरेंद्र का शव पड़ा मिला। राजस्व पुलिस के अनुसार मृतक रानीखेत में जिम चलाता था।
हत्या की आशंका
जिम संचालक नरेंद्र सिंह राणा की संदिग्ध मौत हत्या की ओर इशारे कर रही है। उसके सिर में गंभीर चोट और पीठ पर बेरहमी से घसीटे जाने के निशान मिले बताए जा रहे हैं। नरेंद्र के बड़े भाई ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उसने हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर आक्रोशित भीड़ के चंगुल से बचाए गए उन चार युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, जिन पर ग्रामीण कत्ल का शक जता रहे थे। राजस्व पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *