उत्तराखंड में तीन दिन हुई भारी बारिश ने तोड़ा 36 साल का रिकॉर्ड

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने में इस बार हुई भारी बारिश ने पिछले 36 साल के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तीन हुई मूसलाधार बारिश मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस दौरान औसत 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। जबकि, अक्टूबर में पूरे माह में करीब 31 मिलीमीटर बारिश होती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर में 36 साल बाद इतनी बारिश हुई है। वहीं कुमाऊं मंडल में तो बारिश ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अकेले नैनीताल में 432 और ऊधमसिंह नगर में 368 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मानसून की विदाई के करीब दस दिन के बाद अचानक मौसम के करवट बदलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खासकर कुमाऊं में रविवार से मंगलवार तक लगातार हुई मूसलधार बारिश आफत बनकर बरसी। इससे पहले अक्टूबर में उत्तराखंड में सर्वाधिक बारिश वर्ष 1985 में 250 मिलीमीटर के करीब रिकार्ड की गई थी। इसके अलावा कुमाऊं में इससे पहले कभी अक्टूबर में इतनी बारिश नहीं हुई। केवल कुमाऊं मंडल की बात करें तो बीते तीन दिन में ही 300 मिमी से अधिक बारिश हो गई। जबकि, यह बारिश का अक्टूबर माह का आल टाइम रिकार्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *