रामनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के कई इलाकों में तबाही मची है। अब बारिश थम गई है और लगातार नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। रामनगर के चुकम में भी भारी तबाही हुई है। यहां 20 मकान बह गए। कई खेत भी बह गए हैं। रामनगर ब्लॉक में जंगल और नदी के बीच बसा हुआ है राजस्व गांव चुकुम। यहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ से ख़ौफ़ज़दा ग्रामीण जंगल में टैंट लगाकर रह रहे हैं।
रामनगर तहसील के अंतर्गत 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला राजस्व गांव चुकूम कोसी नदी के पार बसा है । पुल नहीं होने पर ग्रामीणों को नदी पार करके जाना मजबूरी है। दो दिन से हुई बारिश से कोसी नदी में आई बाढ़ चुकुम गांव के लिए मुसीबत बन गई। नदी की बाढ़ ने आधे गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों के घर अपनी चपेट में ले लिए। गांव में करीब 20 ग्रामीणों के घर ढह और बह गए हैं। गांव की कई एकड़ खेती की जमीन व धान की फसल भी पानी में बह गई। खेत खलिहान रोखड़ बनते जा रहे हैं।