जब केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पीएसी के जवान को किया सैल्यूट, देखें पूरा वाकया…

हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। खबर चौंकाने वाली है लेकिन सच्ची है। जी हां, पीएसी के जवान को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने  सैल्यूट किया है। रमेश पोखरिया निशंक ने इस पीएसी जवान के काम को देखते हुए उसे सलाम किया है। निशंक ने एक ट्वीट के जरिए पीएसी के इस जवान की भूरि भूरि तारीफ की है।

रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने twitter अकाउंट पर बच्‍चों को पढ़ाते पीएस के इस जवान की फोटो भी साझा की हैं। सड़क किनारे कुर्सी लगाकर यह पीएसी का जवान लॉकडाउन के वक्त में गरीब बच्चों को पढ़ाता है। इस जवान के पास आस पास के झोपड़पट्टी के बच्चे पढ़ने आते हैं और यह जवान शिक्षा की अलख जगा रहा है।

रमेश पोखरियाल निशषंक ने अपने  ट्वीट में इस जवान की जो डिटेल साझा की है उसके मुताबिक पीएसी का ये जवान उत्‍तराखंड में 46वीं पीएसी रुद्रपुर में तैनात कांस्‍टेबल है। जवाब पंतनगर में दो गरीब भाई-बहनों को पढ़ा रहा है। twitter पर इस पोस्‍ट में लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि  ‘कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हमारी पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। उत्तराखंड में 46वीं पीएसी रुद्रपुर में तैनात कांस्टेबल ने पढ़ने की ललक देखकर पंतनगर के दो गरीब भाई-बहन के लिए सड़क किनारे ही पाठशाला शुरू कर दी।’

निशंक ने इसे #IndiaFightsCorona और #IndiaFightsCOVID19 हैश टैग के साथ ट्वीट किया है। आगे उन्‍होंने लिखा है ‘क्वारंटीन सेंटर में 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी हमारा ये पुलिस का जवान सड़क किनारे ही कुर्सी डालकर गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ा रहा है। ये हम सब के लिये एक प्रेरणा का स्रोत है। मैं अपने ऐसे कर्तव्य परायण और परोपकारी प्रवृति के जवान को सलाम करता हूँ…जय हिंद!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *