हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भाई बहन के प्यार का त्यौहार पूरे देश में रविवार को धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हल्द्वानी जेल के बाहर भी बहनें जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बंधाने पहुंची। उप कारागार हल्द्वानी के बाहर करीब 500 की संख्या में बहनें राखी लेकर पहुंची।
रविवार सुबह आठ बजे से ही जेल परिसर में बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। मेन गेट से लेकर राखी बांधने के काउंटर तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। कर्मचारी भी महिलाओं को भाइयों तक पहुंचाने की व्यवस्था में लगे हुए थे।
जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि महिलाओं को सुविधा के अनुसार छोटे-छोटे समूह में राखी बांधने के काउंटर पर भेजा गया। जेल के अंदर से कैदियों को भी लिस्टिंग करके उनकी बहनों से मिलाया गया।