तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने सियासी सलाहकार के साथ बैठकर बात की और अब पार्टी का गठन करने का फैसला किया है. 31 दिसंबर को रजनीकांत अपनी पार्टी का गठन करने वाले हैं. रजनीकांत ने इसके साथ अब ये ऐलान कर दिया है कि अब वो सियासत में आने के लिए तियार हैं. रजनीकांत के करीबियों का कहना है कि वह तमिलनाडु की आवाम से कुछ नहीं छुपाते जो बात अब सच हो गई है. वह ओपन बुक हैं और अपनी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बता चुके हैं.
रजनीकांत का आकर्षण शुरुआत से ही सियासत की तरफ रहा है. जिसके बाद कई दिनों से ये बात चर्चा में थी कि वो राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. जो अब पूरी तरह से तय हो चुका है. कई बार रजनीकांत प्रधानमंत्री मोदी की खिलाफत भी करते हुए नजर आए हैं. एक सुपरस्टार का राजनीति में इस अंदाज में एंट्री लेना एक बड़ा संदेश देता है.
आपको बता दें, रजनीकांत के इस फैसले से तमिलनाडु में जश्न के माहौल है. जहां सभी एक्टर के इस फैसले का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. साल 2017 में एक्टर ने रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को ‘आध्यात्मिक राजनीति’ करने और 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने की अपने फैसले की घोषणा की थी. अभिनेता ने उस समय कहा कि राजनीति में उनका प्रवेश समय की मांग है, क्योंकि देश की राजनीति गलत दिशा में जा रही है.