पति राजकुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए राहत की खबर है। शिल्पा शेट्टी को इस मामले में समन नहीं भेजा जाएगा। पहले आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शिल्पा भी इस मामले में फंस सकती हैं और उन्हें भी मुसीबतोें का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रोें का कहना है कि कि राज कुंद्रा मामले में शिल्पा को समन नहीं भेजा जाएगा।
बता दें कि राज कुंद्रा 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजे गए हैं, जिसके बाद लगातार कयास लगाई जा रही थी कि मुंबई पुलिस राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है। वहीं, अब मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिल्पा को समन नहीं भेजा जाएगा।
शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के ज्यादातर सभी बिजनेस में उनकी पार्टनर हैं जिसके चलते बीते दिनों अटकलें लगाई जा रही थी कि शिल्पा को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्री ने अश्लील फिल्मों की इस इंडस्ट्री में अब तक 8 से 10 करोड़ रुपये लगा चुके हैं।