लक्सर के रायसी गांव की सड़क बनी तालाब, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

लक्सर (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : मॉनसून आते ही सड़कों में जगह-जगह जलभराव हो रहा है. जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल तहसील के रायसी गांव की सड़क का है, जहां लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क तालाब में बदल गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार स्थानीय जनप्रतिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है.

बता दें कि, लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव के मुख्य मार्ग पर पिछले काफी दिनों से पानी भरा हुआ है. सड़क तालाब का रूप ले चुकी है. जिससे आवाजाही करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार स्थानीय जनप्रतिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

वहीं, कोरोना काल में सरकार सभी ग्राम प्रधानों को गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कह रही है. वहीं रायसी गांव में इस बात की भी अनदेखी की जा रही है. दूसरी ओर लोगों को मॉनसून सीजन में डेंगू का डर सताने लगा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *