उत्तराखंड में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बारिश मसूरी और देहरादून में हुई

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। इस बार जैसे मौसम ने खुद ठान ली हो कि नए रिकॉर्ड बनाने हैं। उत्तराखंड में तो मौसम ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बारिश इस कदर हुई कि बीते सालों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार उत्तराखंड में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश की राजधानी देहरादून और मसूरी में आंकी गई है।

मीडिया रिपोर्ट भी बताती हैं कि मौसम ने उत्तराखंड में इस बार गजब ढाया हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले पांच साल में यह अप्रैल सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। इस बार उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च में तो यह आलम रहा ही, अप्रैल में भी बादल खूब गरज रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन मौसम ने करवट बदल लेता और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो जाती है। देहरादून में जहां आमतौर पर 75 मिमी बारिश होती थी, इस बार यहां 225 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से तीन गुना अधिक है। कुल मिलाकर इस बार उत्तराखंड में अभी तक गर्मी का अहसास नहीं हुआ है।

दून में बारिश ने तोड़ा 1997 का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा बारिश देहरादून में हुई है। इससे पहले देहरादून में 1997 में बारिश ने रिकॉर्ड दर्ज किया था। तब दून में 111.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। जबकि इस बार यहां 225 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा नैनीताल जिले में इससे पहले 1983 में 152.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश हुई थी। इस बार यहां 169.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 1971 में 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो इस वर्ष रिकॉर्ड किए गए आंकड़े के बराबर ही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *