औरंगाबाद में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ी ट्रेन, 14 की मौत

औरंगाबाद (समाचार एजेंसी एएनआई)। एक बड़ा हादसा हुआ है औरंगाबाद में। खबर है कि यहां रेलवे ट्रैक पर सो रहे  प्रवासी मजदूरों पर ट्रेन चढ़ गई। इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत की खबर है। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूर औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से छूटने वाली विशेष ट्रेन में सवार होने के लिए जालना से रात को रवाना हुए थे।

बताया गया है कि सभी मजदूर रेल की पटरियों पर चलते हुए औरंगाबाद पहुंचना चाह रहे थे,  लेकिन थकान के कारण ये लोग आज सुबह 4:00 बजे के आसपास आराम के लिए कुछ देर पटरी पर ही सो गए। इसी दौरान पीछे से आए एक इंजन ने इन सभी मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। 14 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।

सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल जिले के रहने वाले थे जो अपने घर वापस लौट रह थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा औरंगाबाद के करमद के पास सुबह 5.15 बजे हुआ। करमद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे। सभी मजदूर मध्य प्रदेश अपने घर की तरफ लौट रहे थे। अधिकारी ने आगे बताया कि ये लोग रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहे थे। इसी दौरान थकान होने पर ये लोग रेलवे ट्रैक पर ही सो गए।

मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र सरकार ने 5-5 लाख रुपये की राहत राशि देने का एलान किया है। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है, “करमद (औरंगाबाद) ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की गई है।”गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रभावित परिवारों का सांत्वना दी है। वहीं राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने मजदूरों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और इसे दिल दहलाने वाली घटना बताई है। उन्होंने कहा, “रेलवे ट्रेक पर सो रहे निर्दोष मजदूरों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर दिल दहलाने वाली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *