केंद्र और पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा मेरे और आपके परिवार ने देश के लिए दी कुर्बानी

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में धार देने के लिए आज राहुल गांधी देहरादून पहुंचे थे। विजय सम्मान रैली से कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करने के साथ ही  उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए। राहुल गांधी ने कहा कि आपका और मेरा कुर्बानी से रिश्ता है उनके अनुसार उत्तराखंड के हजारों लोगों ने इस देश के लिए अपना खून बहाया है मेरे परिवार ने भी इस देश की रक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए खून बहाया है उनके अनुसार मैंने अपने पिता और दादी को खोया  उनके अनुसार जो सेना या अन्य सेवा में लोग है वो इस बात को समझते हैं कि पिता को खोना भाई को खोना क्या होता है वो आप और मैं समझ सकते हैं, लेकिन जिसने ऐसा नही किया वो नहीं समझ सकते।

उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और देता रहेगा 13 दिन में हमारे सैनिको ने पाकिस्तान को हराया , अमेरिका को अफगानिस्तान में युध्द 20 साल चला , बांग्लादेश में क्या हुआ वो सब जानते हैं लोग कहते है सेना ने जीत दिलाई, राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान के हर परिवार हर जात के लोगो ने 1971 में पाकिस्तान को हराने का काम किया, राहुल गांधी ने कहा हम इसलिए जीते थे क्योंकि हम एक थे और पाकिस्तान टूटा हुआ था लेकिन आज हिंदुस्तान को तोड़ा जा रहा है कमजोर किया जा रहा है , एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा हैं और पूरी की पूरी सरकार 3 पूंजीपतियों के पक्ष में लड़ाई लड़ रही है।

उनके अनुसार किसानों को बर्बाद करने के लिए किसान कानून लाये थे लेकिन किसान झुके नहीं एक साल बाद जाकर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी, संसद में मुआवजा देने की मांग कांग्रेस ने उठाई तो सरकार ने साफ तौर पर कह दिया कि हमारे पास लिस्ट ही नहीं है कि कितने लोग मरे हैं उनके अनुसार मैंने 400 लोगों की लिस्ट सरकार को दी, राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि नोटबंदी गलत जीएसटी इस देश को बर्बाद करने के लिए मोदी सरकार के कदम थे केवल 2 से 3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश मोदी सरकार ने की है कोरोना  के दौरान सरकार ने जो फैसले लिए उससे आम जनता त्रस्त रही।

मैं राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में केवल एक ही व्यक्ति स्नान करता है राजनाथ में योगी को स्नान की परमिशन नहीं दी गई जिस पर जनता ने काफी तालियां बजाई जब से दिल्ली में भाजपा सरकार नहीं हटती युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता कहां की गलतफहमी में मत रहिए हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है जनता बिना डरे काम करें वह बोले तब देश मजबूत होता है

इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत में जनरल बिपिन रावत को याद किया 31 अक्टूबर याद किया जब दादी शहीद हुई और 21 मई को याद किया जब उनके पिता शहीद हुए।

हरीश रावत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जो इंदिरा जी ने की थी वही सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक थी उनके अनुसार केदार त्रासदी में राहुल गांधी उत्तराखंड आए और आंसू पोछे लोग हमारी बनाई गुफाओं में योग करने आ रहे हैं कांग्रेस ने तीर्थ पुरोहितों की जंग लड़ी है सत्ता की आंखों में आंखें डाल कर राहुल गांधी लोकतंत्र बचा रहे हैं महिला सशक्तिकरण की योजना भाजपा ने बंद कर दी राज्य को स्वावलंबी बनाने का काम उत्तराखंड में कांग्रेसी कर सकती है।

वहीं गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल देश को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे कहा राहुल गांधी ने किसानों और पुरोहितों की लड़ाई लड़ी है देवस्थानम एक्ट सरकार को रद्द करना पड़ा सैन्य परिवारों को उन्होंने नमन किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गांधी परिवार का देहरादून से खास लगाव रहा है किसान युवा हताश हैं बेरोजगारों का दमन किया जा रहा है। महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है खनन भूमाफिया सरकार चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *