हरिद्वार (नेटवर्क10 टीवी संवादाता ): कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के मायापुर स्थित आवास के बाथरूम में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. दीपक रावत ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि, जंगली जानवर के मेला अधिकारी आवास में आने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार जंगली जानवर मेला अधिकारी आवास में घुस चुके हैं.
मिली सूचना के अनुसार आज सुबह जब मेलाधिकारी दीपक रावत अपने बाथरूम में गए, तो वहां अजगर को देख घबरा गए. उन्होंने तुरंत वन विभाग को अपने आवास में अजगर के होने की सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया.
बता दें कि, मेला अधिकारी का आवास गंगा और जंगल क्षेत्र से लगा हुआ है. इस वजह से आए दिन मेला अधिकारी आवास में जंगली जानवर खुस जाते हैं. मगर वन विभाग इन जंगली जानवरों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.