पुतिन की प्राइवेट आर्मी यूक्रेन के खिलाफ उतार रही एड्स-हेपेटाइटिस के मरीज

यूक्रेन के खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं. रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में हमले कर रही है. दोनों देशों के बीच इस जंग को 6 महीने भी अधिक समय हो चुका है. अब पुतिन की प्राइवेट आर्मी यूक्रेन के खिलाफ और खतरनाक प्लान बनाकर काम कर रही है. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि यूक्रेन के खिलाफ पुतिन की प्राइवेट आर्मी कहे जाने वाला वैगनर ग्रुप रूस के उन कैदियों की भर्ती कर रहा है, जो एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस सी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

100 से अधिक कैदियों को युद्ध में उतारा

जानकारी के अनुसार 100 से अधिक कैदियों के हाथों में खास कलर के रिबन बांधे गए हैं और उन्हें युद्ध में उतार दिया गया है. ये कलर वाले रिबन उनकी बीमारियों को दर्शाते हैं. यूक्रेन के मिलिट्री इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के अनुसार रूस के इस कदम से अन्य सैनिकों में नाराजगी उत्पन्न होने की आशंका है. इसका असर युद्ध पर पड़ सकता है. इस बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने काला सागर में उसके फ्लीट पर हमला किया है. उसने यह हमला शनिवार को 16 ड्रोन की मदद से किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *