PUBG मोबाइल शुक्रवार, 30 अक्टूबर से भारत में गेमर्स के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. यह कदम लगभग दो महीने बाद आया है जब सरकार ने अपने फैसले में PUBG मोबाइल लाइट, और सितंबर की शुरुआत में अन्य 116 ऐप के साथ अत्यधिक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध देश में Google Play और Apple App Store से PUBG मोबाइल और PUBG लाइट को हटाने के लिए लगाया गया था, हालांकि दोनों गेम उन यूजर्स के लिए सुलभ थे, जिनके पास पहले से ही उनके फोन और टैबलेट पर ये गेम डाउनलोडेड थे.
अब नहीं खेल पाएंगे पबजी
गुरुवार को, PUBG मोबाइल ने भारत में अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से घोषणा कर कहा कि, मौजूदा प्रकाशन और वितरण भागीदार Tencent गेम्स PUBG मोबाइल नॉर्डिक मैप, Livik और PUBG मोबाइल लाइट दोनों को भारतीय यूजर्स के लिए हमेशा के लिए खत्म करने जा रहा है.
PUBG Mobile ने कहा कि, यूजर्स डेटा की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है. सभी यूजर्स के गेमप्ले की जानकारी पारदर्शी तरीके से हमारी गोपनीयता नीति में बताई गई है.
भारत में गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से PUBG मोबाइल ऐप को हटा दिया गया है. हालांकि, यह गेम अभी भी उन यूजर्स के स्मार्टफोन में एक्टिव था, जिन्होंने पहले ही इसे इंस्टॉल कर लिया था.
देश में वापसी के मिले थे संकेत
बता दें कि पबजी कॉरपोरेशन ने हाल ही में भारतीय ऑफिस के लिए लिंकडिन पर कॉरपोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर के पद के लिए पोस्ट किया है. इस जॉब के लिए पांच साल के अनुभव मांगा गया है. पिछले महीने ही सितंबर में ही PUBG गेम को डेवलप करने वाली कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने चीन की टैंसेंट गेम्स से नाता तोड़ने का फैसला लिया है. इसके बाद से ही भारत में पबजी की वापसी की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब इस ऐलान के बाद इस ऐप का बैन होना पूरी तरह कंफर्म हो गया है.