चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर पहाड़ में आंदोलन तेज होने लगा है। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में हक-हकूकधारियों, पंडा पुरोहितों ने जन आक्रोश रैली निकाली। भारी संख्या में बदरीनाथ मंदिर परिसर कूच करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग पर रोक दिया। यहां पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की धक्का-मुक्की हुई। उधर, श्रीकेदारधाम होटल आनर्स एसोसिएशन केदारघाटी ने भी सोनप्रयाग में प्रदर्शन किया। घोड़ा-खच्चर व मजदूर संगठन के सदस्यों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।
बदरीनाथ के निवासी और हक-हकूकधारी लंबे समय से सरकार से चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि दो साल से यात्रा का संचालन न होने से स्थानीय युवा बेरोजगार हो गए हैं। होटल, ढाबा व्यवसायियों का कारोबार ठप पड़ गया है। हक-हकूकधारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने बदरीनाथ में बैठक का आयोजन भी किया। इसके बाद नगर में जुलूस निकाला गया। कहा कि यदि शीघ्र यात्रा शुरू नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जन आक्रोश रैली में बामणी, माणा, पांडुकेश्वर और जोशीमठ क्षेत्र के साथ ही हकहकूकधारी, तीर्थ पुरोहित, पुजारी, व्यापारी, होटल व्यवसायी शामिल हुए।