देहरादून : प्रदेश में निरक्षर बालिकाओं को साक्षर करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी और अहम भूमिका अदा की है. इसके तहत जिले में करीब 400 बालिकाओं को साक्षर करने की मुहिम में जिला प्रशासन जुट गया है. हालांकि शिक्षा विभाग अभी केंद्र से बजट का इंतजार कर रहा है.
एक तरफ जिला प्रशासन 400 बालिकाओं को पढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में जुटा है, वहीं शिक्षा विभाग बिना बजट के प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रम को भी बंद किए बैठा है. इस कार्यक्रम के जरिए निरक्षर लोगों को शिक्षा दी जाती थी, लेकिन केंद्र से बजट न मिलने के कारण यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया है. हालांकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मानें तो अब प्रौढ़ शिक्षा के इस कार्यक्रम के बंद होने के बाद शिक्षा विभाग में एक और योजना के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. जिसकी मंजूरी के बाद एक बार फिर ऐसे कार्यक्रमों को शुरू किया जा सकेगा.