सितारगंज सिडकुल इंडस्ट्रियल पार्क में प्लास्टिक पार्क खोलने की तैयारियां तेज़

सितारगंज: सिडकुल इंडस्ट्रियल पार्क के फेस- 2 में प्लास्टिक पार्क बनने जा रहा है. विभाग द्वारा इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सिडकुल प्रशासन द्वारा 40 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया है. केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही प्लास्टिक पार्क को धरातल में उतारने का कार्य शुरू हो जाएगा. 87 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस पार्क से हजारों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा.

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित सिडकुल इंडस्ट्रियल पार्क के फेस 2 को प्लास्टिक पार्क के रूप में जाना जाएगा. दरअसल सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी मंत्रालय द्वारा देश भर में 10 प्लास्टिक पार्क बनाने की बात कही थी. जिसमें से एक पार्क जिले के सितारगंज सिडकुल फेस-2 में खोलने की तैयारी है.

प्लास्टिक पार्क बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को 40 करोड़ की मदद दी जाएगी. जबकि बाकी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. प्लास्टिक पार्क में सिडकुल की तरफ से प्लग एंड प्ले सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. जिसको लेकर सिडकुल प्रशासन द्वारा एक हॉल तैयार कर प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग मशीन लगायी जाएगी.

 खास बातचीत में प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट पीयूष ने बताया कि प्लास्टिक पार्क बनने से स्थानीय लोगों के साथ साथ छोटे उद्यमियों को इस प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में छोटे छोटे प्लॉट रखे गए हैं. ताकि कम बजट पर भी उद्यमियों द्वारा आसानी से अपना प्रोजेक्टट शुरू हो. उन्होंनेे संभावना जताते हुुए बताया की प्लास्टिक पार्क बनने के बाद लगभग 50 से अधिक फैक्ट्रियां आने की उम्मीद है. जिससे प्रदेश की हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. प्रोजेक्ट के तहत औद्योगिक पार्क में आने वाले उधोगों को सब्सिडी, जीएसटी में छूट भी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *