त्रिवेंद्र सरकार की तरफ से सीधे निवेशकों को लुभाने की तैयारी शुरू

देहरादून ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : कोरोनाकाल के बीच सरकार एक तरफ वायरस के खतरे से बचने के लिए स्वास्थ्य संसाधनों को जुटाने में जुटी है तो दूसरी तरफ आर्थिक हालातों से भी लड़ रही है. इसी कड़ी में अब पूरे देश के लिए चार धाम यात्रा खोले जाने के बाद अब प्रदेश में निवेशकों को लाने की भी तैयारी की जा रही है. प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एक तरफ अपने स्तर पर सीधे निवेशकों से संपर्क साधा है तो वहीं, भारत सरकार की मदद से भी राज्य को निवेशक मिलने जा रहे हैं. कोरोनाकाल में त्रिवेंद्र सरकार की कोशिश राज्य में निवेशकों को लाना है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 ने आर्थिक रूप से राज्य सरकारों की कमर तोड़ दी है.

ऐसे में अब त्रिवेंद्र सरकार इससे लड़ने की जद्दोजहद में जुटी है. बहरहाल, अभी भारत सरकार की तरफ से भी राज्य को नए निवेशक दिए जाने के संकेत दिये गये हैं. ऐसे में सरकार इसके लिए जमीनी तैयारियां करने में जुट गई है. उधर, स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन से राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर एक दिन पहले ही देशभर के यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा के दरवाजे खोल दिये गए हैं.

वहीं, सरकार की कोशिश निवेशकों को लाकर आर्थिक संसाधनों को बेहतर करना है, साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी नियमों में शिथिलता लाकर राजस्व को बढ़ाना भी है. जिससे न केवल सरकार की आर्थिकी मजबूत हो बल्कि, स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *