अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोनाकाल में कोरोना वॉरियर्स की सेवा को कभी नहीं भूला जा सकता। इनमें पुलिस के जवान, डॉक्टर्स, सारा मेडिकल स्टाफ, दूसरों की मदद करने वालों समेत कई तरह के लोग शामिल हैं। इन्हीं कोरोना वॉरियर्स में शामिल हैं पीआरडी के जवान जो कोरोनाकाल में शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रहै हैं।
उत्तराखंड में कई जगह पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। कई जगह तैनात जवानों ने बताया कि उनको दो महीने से वेतन नहीं मिला है लेकिन फिर भी वे शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और इस संकट के दौर में अपना कर्म पूरा कर रहे हैं। इन पीआरडी जवानों को तनख्वाह की बजाए मानदेय मिलता है। दो महीने से मानदेय नहीं मिलने के चलते अब इनके परिवार के आगे रोटी का संकट पैदा हो गया है।
यहं हम उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तैनात पीआरडी जवानों की बात कर रहे हैं। जिले में करीब साढ़े चार सौ से अधिक पीआरडी जवान हैं। बताया गया है कि इनमें से करीब ढाई सौ जवानों की कोरोना ड्यूटी लगी हुई है। इन पीआरडी जवानों को मार्च और अप्रैल का मानदेय नहीं मिल पया है। अब मई महीना भी खत्म होने वाला है। इसके बावजूद ये जवान पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।