देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। वहीं देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पहाड़ी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को दून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन ज्यादा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।