काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों रिटायर्ड दारोगा के घर से आभूषण चोरी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को घटना का खुलासा सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने किया. पुलिस ने बिहार के दो युवकों को ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. बता दें कि, बीती 22 अक्टूबर को वैशाली कॉलोनी निवासी रिटायर्ड दारोगा मदन नारायण जोशी के घर में दो युवक आए और सोने-चांदी के आभूषण साफ करने के नाम पर धोखे से जेवर चोरी कर फरार हो गए. वहीं, बाजपुर में भी ठीक ऐसी ही घटना 24 अक्टूबर को सामने आई. काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में रिटायर्ड दारोगा मदन नारायण जोशी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए.
दोनों युवकों ने बताया कि वह जेवर साफ करने के बहाने घरों में जाकर धोखे से जेवर चोरी करते हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का कहना है कि उत्तराखंड के लोग सीधे होते हैं इसलिए यहां जेवर चुराना आसान होता है. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि बिहार से तमाम लोग देश के अन्य राज्यों में जाकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं. इन्हीं दोनों ने 24 अक्टूबर को बाजपुर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था.