ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

ऋषिकेश (नेटवर्क 10 संवाददाता): रानी पोखरी पुलिस ने शराब के ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी की. जिसमें कई लोग शराब पीते हुए पाए गए. रानी पोखरी थाना प्रभारी ने अवैध तरीके से शराब पिला रहे ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही सभी को सख्त हिदायत भी दी. रानी पोखरी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल द्वारा क्षेत्र में शराब की दुकान के पास खुलेआम अवैध रूप से होटलों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों और शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. साथ ही मास्क का उपयोग न करने वालों पर चालान की कार्रवाई की गई. अचानक शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई होता देख अवैध रूप से दुकानों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों और वहां बैठकर शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.

थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी, जिस पर टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में अवैध रूप से शराब पिलाने और पीने वालों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *