हल्द्वानी:बच्ची से अश्लील हरकत करने के आरोपी हेड कांस्टेबल को पुलिस ने सोमवार को बेस अस्पताल से हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की इस हरकत से पुलिस विभाग शर्मसार है। वहीं बच्ची के परिजनों सहित अन्य लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
बीते रविवार को बच्ची से अश्लील हरकत के आरोपी मूल बागेश्वर और हॉल सरस्वती एनक्लेव बिठौरिया नंबर-1 निवासी हेड कांस्टेबल (एचसीपी) मदन सिंह परिहार (57) की लोगों ने धमकर धुनाई कर दी थी। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए बेस अस्पताल ले गई थी। सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। आरोपी बीते रविवार को दूध लेने के बहाने दुकान में घुसकर वहां बैठी बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। बाद में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया था।