फूलों की घाटी में खिले हैं कई तरह के जहरीले फूल भी, सैलानी रहें सावधान

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। अगर आप फूलों की घाटी का दीदार करने जा रहे हैं तो आपको कई तरह से सावधान रहने की जरूरत है। और सावधानियों के साथ इस बार फूलों को छूने से भी सावधान रहना होगा। बताया गया है कि इस बार यहां कई तरह के जहरीले फूल भी खिले हैं। अगर आपने इन्हें छुआ तो ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी दी जा रही है। बताया गया है कि वन विभाग ने इन फूलों के प्रति सैलानियों को सतर्क किया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फूलों की घाटी में पर्यटकों को बिना जानकारी किसी भी फूल या वनस्पति से छेड़छाड़ न करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि फूलों की घाटी ग्रीष्मकाल में छह माह तक पर्यटकों के लिए खोली जाती है। घाटी में 350 से अधिक प्रजातियों के फूल खिलते हैं। घाटी के दीदार के लिए अगस्त और सितंबर माह सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दौरान घाटी में सबसे ज्यादा फूल खिले रहते हैं।

मौजूदा समय में 200 से अधिक प्रजातियों के फूल घाटी में खिले हुए हैं। वन विभाग ने घाटी में एकोनिटम बालफोरी और सेनेसियो ग्रैसिलिफ्लोरस नाम के फूल चिह्नित किए हैं, जो काफी जहरीले होते हैं। सेनेसियो एक दुर्लभ प्रजाति का फूल भी है, जो लंबे समय बाद घाटी में खिला है। किसी ने यदि यह फूल तोड़ लिया या इसको मुंह में रख लिया तो यह जानलेवा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *