प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वर्चुअल तरीके से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है. मां गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ती रहती है. पीएम मोदी ने कहा, “आजकल, ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही, #Local4Diwali के मंत्र की गूंज चारों तरफ है. हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा, नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचाएगा कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं. किस तरह हमारी पहचान हैं, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी.”
‘काशी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा’
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज गंगा एक्शन प्लान प्रोजेक्ट के तहत काशी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा हो चुका है. साथ ही साही नाला से अतिरिक्त सीवेज गंगा में गिरने से रोकने के लिए डायवर्जन लाइन का शिलान्यास भी किया गया है.” नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जिस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया है, उससे सारनाथ की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी. काशी की एक बड़ी समस्या यहां लटकते बिजली के तारों के जाल की रही है. आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से भी मुक्त हो रहा है.”
‘कनैक्टिविटी रही सरकार की प्राथमिकता’
पीएम मोदी ने कहा, “बनारस की कनैक्टिविटी हमेशा से हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. काशीवासियों का और यहां ने वाले हर श्रद्धालु का समय सड़क जाम में न लगे, इसके लिए यहां नए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है.” पीएम मोदी ने कहा, “बाबतपुर से शहर को कनेक्ट करने वाली सड़क भी अब बनारस की नई पहचान बनी है. आज एयरपोर्ट पर दो Passenger Boarding Bridge का लोकार्पण होने के बाद इन सुविधाओं का और विस्तार होगा. छह वर्ष पहले जहां बनारस से हर दिन 12 फ्लाइट्स चलती थीं, आज इससे 4 गुणा फ्लाइट्स चलती हैं.”
नरेंद्र मोदी ने कहा, “महादेव का आशीर्वाद ही है कि जब भी काशी के लिए नए कार्यों की शुरुआत होती है, तो पुराने कई संकल्प पूरे हो चुके होते हैं. यानी एक तरफ शिलान्यास, दूसरी तरफ लोकार्पण होता है.”
‘महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी नहीं थमती’
प्रधानमंत्री ने कहा, “महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है. मां गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ती रहती है. कोरोना के कठिन काल में भी काशी आगे बढ़ती रही. कोरोना के खिलाफ बनारस ने जिस जीवटता से लड़ाई लड़ी है, इस मुश्किल समय में जो सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है. वो बहुत प्रशंसनीय है.” पीएम मोदी ने कहा, “बनारस में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, सरकार ने जो निर्णय लिये हैं, उनका लाभ बनारस के लोगों को मिल रहा है. ये जो सब कुछ हो रहा है उसके पीछे बाबा विश्वनाथ का ही आशीर्वाद है.”