पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

नई दिल्‍ली (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : गोंडा महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी धनगर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद किया। उन्होंने समूह की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पौधों की नर्सरी लगाकर जहां आप लोग आत्मनिर्भर बन चुकी है। वही दूसरी तरफ पर्यावरण की सुरक्षा में स्वयं सहायता समूह महती भूमिका निभा रहा है।

जिले की महिलाओं ने रोजगार की तलाश करने वाले लोगों को नई राह दिखाई है। स्वंय सहायता समूह बनाकर पौधों की नर्सरी लगाने वाली इन महिलाओं ने न सिर्फ घर बैठे रोजगार का अवसर उत्पन्न किया है, बल्कि इससे होने वाली आमदनी से अपनी कमाई का जरिया भी तैयार कर लिया है। आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी इन महिलाओं की गूंज अब प्रदेश के साथ देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनगर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर उन्हें बधाई दी।

जनपद के विकासखंड हलधर मऊ की ग्राम पंचायत के मजरा बिसुनपुर की महिलाओं ने धनगर स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। खेतों में काम कर रही इन महिलाओं ने रोजगार की उम्मीद लेकर दो साल पहले इस समूह का गठन कर पौधों की नर्सरी की काम शुरू किया था। काम चला तो जिला प्रशासन ने इनके काम को मनरेगा योजना से जोड़ दिया। मनरेगा से जुड़ने पर इनकी आमदनी बढ़ी तो काम का दायरा भी बढा। दो साल में ही यह समूह पूरे जिले के लिए नजीर बन गया है। यह महिलाएं बहुत गरीब घर से हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन इन्होंने अपने काबिलियत के दम पर और सूझबूझ से गांव मे पहले जमीन किराए पर लिया जिसका वह साल में 30 हजार रुपये किराया भी देती हैं। जनपद के विभिन्न विभाग पौधरोपण कराने के लिए इस नर्सरी से पौधों की खरीद करते हैं। वहीं प्राइवेट लोग भी नर्सरी से पौध ले जाते हैं।

पिछले वर्ष इनको लगभग साढ़े तीन लाख का मुनाफा भी हो चुका है और इसी मुनाफे की वजह से इस वर्ष यहां पर करीब 1.50 प्रकार के पौधों की नर्सरी तैयार हो चुकी है, जिसमें कई प्रकार के पेड़ पौधे शामिल है। अब इस समूह की गूंज प्रदेश के गलियारों से होते हुए देश तक पहुंच चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है। उसके तहत प्रधानमंत्री जी ने धनगर स्वयं सहायता की महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनके समूह से अन्य समूह को प्रेरणा लेने की जरूरत बताया उन्होंने कहा धनगर स्वयं सहायता समूह ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *