केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, की CM धामी की तरीफ

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  PM बनने के बाद आज 5वीं बार केदारनाथ पहुंचे। वहीं दूसरे कार्यकाल में उनका  आज पहला दौरा है। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया और केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है।  पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में 130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। साथ ही 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया इस दौरान उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

केदारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था, जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होग, यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं।

पीएम मोदी ने सीएम धामी को बताया ऊर्जावान मुख्यमंत्री

केदारनाथ में पीएम मोदी ने कहा, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं। मैं इन पुनीत प्रयासों के लिए उत्तराखंड सरकार का ऊर्जावान मुख्यमंत्री धामी का मैं धन्यवाद करता हूं। साथ ही इन कामों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

पुजारियों और रावल को धन्यवाद दिया

पीएम ने कहा कि मैं लगातार ड्रोन के माध्यम से यहां के निर्माण कार्यों को देखता रहा हूं उन्होंने सभी पुजारियों और रावल को धन्यवाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *