पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में गुलदार के हमलों की खबरें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब खबर पिथौरागढ़ से है जहां गुलदार ने एक 10 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के सिंबलकूड़ा गोकुल पुत्र अर्जुन सिंह अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसको झाड़ियों की ओर उठा ले गया। उसकी छोटी बहन की चीख-पुकार सुनकर लोग आए और बच्चे की तलाश की गई काफी तलाश के बाद लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में बच्चे का शव मिला ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद डीएफएफ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार को मारने की मांग की है।